"इंसान के पास दिमांग जितना काम होता है
घमंड उतना ही ज्यादा होता है।"
जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पे घमंड मत करना,क्यूँ की पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है।
सिसक कर पूछती हैमुझसे ये तनहाईय़ाजो बड़े हमदर्द थे तेरेआखिर वो बेबफाई कैसे कर गये.
सिसक कर पूछती है
मुझसे ये तनहाईय़ा
जो बड़े हमदर्द थे तेरे
आखिर वो बेबफाई कैसे कर गये.
मेरे “शब्दों” को इतने ध्यान से ना पढ़ा करो दोस्तों,
कुछ याद रह गया तो.. मुझे भूल नहीं पाओगे!