अगर अब IPL मैच चालू से खत्म
होने तक रिमोट को किसी ने हाथ
भी लगाया
.
तो समझो बाहुबली की
तलवार को हाथ लगा दिया।
IPL 2022
टीम ने IPL में हिस्सा लिया,गब्बर के बॉलर ने 200 रन Extra दे दिये…बताओ क्यों…????.......क्योंकि विकेट किपर ठाकुर था…😜 😝 😛
IPL में CSK के बॉलर से पछो –दुःख क्या होता है?विकेट बॉलर लेता है और कमेंट्री करनेवाले बोलते हैं –धोनी की रणनीति काम आई,धोनी जानते हैं विकेट कैसे लेना हैं.
टीचर – कल स्कुल क्यों नहीं आया ?
पप्पू – अरे सर, कल तो छुट्टी थी न त्योंहार की ।
टीचर – कल कौन-सा त्योंहार था बे…
पप्पू – IPL
सोले कि टीम ने IPL में हिस्सा लिया,
गब्बर के बॉलर ने 200 रन Extra दे दिये…
बताओ क्यों…????
क्योंकि विकेट किपर ठाकुर था…😜 😝