तुझे मुफ्त में जो मिल गए हम
तु कदर ना करे ये तेरा हक़ बनता है
शिव की भक्ति, शिव की अपार शक्ति मिले,ज़िंदगी भर खुशी की बहार आपके पूरे परिवार को मिले,महादेव की कृपा आपकी ज़िंदगी मे हमेशा बनी रहे,आपको ज़िंदगी के हर प्रयास मे सफलता मिले.सावन के सोमवार की बधाई
'खतरों के खिलाडी' के अगले सीजन में सिर्फ वही लडकियाँ हिस्सा लेंगी.जो मम्मी के पास सोते हुए भीरात भर अपने बॉयफ्रेंड से बात कर लेती हैं...
बात वफ़ाओ की होती, तो कभी न हारते,
बात नसीब की थी, कुछ ना कर सके।
ज़िन्दगी का अनुभव थोड़ा कच्चा है,जितना समय गुज़र गया.. अच्छा है,अपना घरौंदा ख़ुशी से चहके सदा,हम बड़े हो गए पर दिल तो बच्चा है।