जो मेरे शहर में तेरा दर हो तो मेरी फकीरी ही क्या है,
दुनिया मिल जाए तू न मिले तो मेरी अमीरी ही क्या है!