“दिल की धड़कन रुक सी गई,
सांसें मेरी थम सी गई !
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से पता चला,
कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई।
लोगों ने पूछा कि कौन है वोह
जो तेरी ये उदास हालत कर गया ??
मैंने मुस्कुरा के कहा उसका नाम
हर किसी के लबों पर अच्छा नहीं लगता …!
Yaad rahega ye dour- E hayaat humko
Ki tarse the zindgi me zindgi ke liye
गुज़र जायेगी ज़िन्दगी उसके बगैर भी,
वो हसरत-ए-ज़िन्दगी है ….
शर्त-ए-ज़िन्दगी तो नहीं……!!
Na Samajh Sakoge Qayamat Tak Jise Tum,,
Qasam tumhari tumhen itna pyar karte hain..