अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
ना ज़रुरत है चाँद सितारों की , ना ज़रूरत है फालतू यारों की , एक दोस्त चाहिए आपके जैसा ,जो watt लगा दे हज़ारों की… Happy New Year
प्रेमिका – जानू हम न्यू ईयर के दिन पार्टी करेंगेप्रेमी – ओह नहीं मेरी बीवी बीमार हैमुझे उसे अस्पताल ले जाना हैप्रेमिका – क्या तुम शादी शुदा होतुमने मुझे धोखा दियाप्रेमी – पर मैंने तो पहले ही बताया था नाकि मेरे घर एक मुसीबत है |
ज़िन्दगी हो जाये सुहानी, नए साल मेंबात हो दिल की ज़ुबानी, नए साल में
हर दिन हसीं और रातें रोशन होखुशियों की हो रवानी, नए साल में
“Naya Saal Aap Ke Jeevan Me,
Sare Dukho’onk Ko Mar De,
Sare Sukho’onk Ko Janam De,
Aur Aap Ko Unnat Kar De”