एक दक्षिण भारतीय व्यक्ति की नई-नई शादी हुई
एक दिन उसने खाने पर अपने
उत्तर भारतीय मित्र को बुलाया
दक्षिण भारतीय व्यक्ति की पत्नी
खाना परोसते समय कहना तो यह चाहती थी कि खाइए-खाइए शर्म न कीजिए
लेकिन हिन्दी ठीक न आने के कारण
बोल पड़ी– खाओ-खाओ शर्म तो है नहीं
Uncle:-Beta,kaal kare so
aaj kar aaj kare so ab
Beta:-Kal subah ki tatti
aaj raat ko kaise karu ?
😄😄😄😄
बैंक मैनेजर: ये क्या अजीब सा हस्ताक्षर है?“@/e”संता: ये हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं!बैंक मैनेजर: ऐसा अजीब सा हस्ताक्षर? क्या नाम है उनका?संता: जलेबी बाई…
पप्पू का रोज़ डे पर एक्सीडेंट हो गया.
बंटी उसकी खबर लेने गया और बोला,
“भाई जब कार लड़की चला रही थी, तो तुम्हें सड़क से दूर चलना चाहिए था.”
पप्पू: कौन सी सड़क यार, मैं तो पार्क में रोज़ लेने के लिए बैठा हुआ था
रोज़ डे को अचानक Wi-Fi का सिगनल बंद हो गया,
फिर कुछ छानबीन करने पर पता चला
पडोसी ने बिल नहीं भरा.
दुनिया में भी पता नहीं कैसे कैसे कंगाल और गैर जिम्मेदार लोग भरे पड़े हैं।
पूरा दिन खराब हो गया.