लड़का (लड़की से) - हर संडे के दिन आपके चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है...!
लड़की- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं...।
लड़का- क्यों ???
लड़की- अरे, हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि 'Sunday मतलब Holiday'।
दारू की खुशबू, बियर की मिठास..!!गांजे की रोटी, चरस का साग..!!भांग के पकोड़े, अफीम का प्यार..!!मुबारक हो आपको नशेड़ियों का त्यौहार!
अगर होली पर आप मुझे रंग लगाना चाहते हैं तो,
एक बाल्टी पानी में रंग घोलकर मेरी DP पर उड़ेल दें
धन्यवाद ना कहें…
पड़ौसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे..
वरना
.
बगैर रंग डाले
पत्नी आपका गाल लाल सकती है…
जनहित में जारी…☺️☺️😂😂
Happy Holi
जो लोग
“बुरा न मानो, होली है”
ये कहकर रंग डाल जाते हैं
दिवाली आने पर आप भी
“बुरा न मानो, दिवाली है”
कहकर उनपर बम डाल देना