किस्मत से तुम्हें वो हासिल होगा जो लिखा जा चुका
मेहनत से तुम्हे जो हासिल होगा जो लिखा जायेगा।
“लोग क्या कहेंगे”- ये बात इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती
जब कोई आप को अपना समय देता है,
तो याद रहे कि वह अपने जीवन की सबसे अमूल्य चीज आप को दे रहा है !
खुद की पर्वा किए बिना दिन रात अन्न उपजाता है, सलाम है इस धरती माँ के पुत्र को जिसके कारण हमारा जीवन मुस्काता है।
छत टपकती हैं, .. उसके कच्चे घर की……
फिर भी वो किसान करता हैं दुआ बारिश की..
अच्छाई और बुराई दोनों हमारे अंदर हैं
जिसका अधिक प्रयोग करोगे वो उभरती व निखरती जायगी