परिवार के साथ बने रहो
क्योंकि ये वो जगह है
जहां आपको सारी कमियों के
साथ स्वीकार किया जाता हैं।।
दांतों को आराम देकर देखिए आपका स्वास्थ्य सुधर जाएगा
जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए आपका क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा
जब भक्ति भोजन में मिलती है, तो प्रसाद बन जाता है,
जब पानी में मिलती है, तो चरणामृत बन जाता है,
जब घर में मिलती है, तो मंदिर बन जाता है,
जब व्यक्ति में मिल जाता, तो वह भक्त बन जाता है।
आकाश से ऊँचा कौन – पिता
धरती से बड़ा कौन – माता
परिश्रम वह चाबी है
जो सौभाग्य के द्वार खोलती है