अपने आप मे खुश रहने की करो हसरत
फिर जमाना चाहे करे कितनी भी नफरत
सफलता की कहानियां मत पढ़ो
उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा।
असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको
सफल होने के कुछ विचार मिलेंगे।
हाथ में घडी कोई भी हो, लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए
जब भक्ति भोजन में मिलती है, तो प्रसाद बन जाता है,
जब पानी में मिलती है, तो चरणामृत बन जाता है,
जब घर में मिलती है, तो मंदिर बन जाता है,
जब व्यक्ति में मिल जाता, तो वह भक्त बन जाता है।
परिश्रम वह चाबी है
जो सौभाग्य के द्वार खोलती है