बदला लेने की नही
बदलाव लाने की सोच रखिए
थोडे से गुस्से से बहुत कुछ
बिखर जाता हैं और
जब होश आता है तो समय
निकल जाता हैं।।
संकट के समय धैर्य धारण करना
मानो आधी लड़ाई जीत लेना है
अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए,
लेकिन अपनी कमियाँ कभी खुद से मत छिपाइए
अपनी कमियाँ खुद से छिपाने का मतलब होता है,
अपने आप को खुद बर्बाद करना
आकाश से ऊँचा कौन – पिता
धरती से बड़ा कौन – माता
हर सफलता संघर्ष से होकर गुजरती है
बिना संघर्ष के सफलता की कल्पना भी नहीं की जा सकती