जीवन में आपको कई हार का सामना
करना पड़ेगा, लेकिन खुद को कभी हारने मत देना।
यदि आप डर पर विजय पाना चाहते हैं तो घर बैठे उसके बारे में सोचिये मत. बाहर निकालिए और अपने काम मे व्यस्त हो जाइये।
दुनिया में सब चीज मिल जाती है,….
केवल अपनी गलती नहीं मिलती…..
ज़िन्दगी एक पल है, जिसमें न आज है न कल है,
जी लो इसको इस तरह, की जो भी आपसे मिले वो यही कहे,
बस यही मेरी ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।
बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है