कभी फीकी न पड़े, तेरे माथे की बिंदि
चूड़ियां हाथों में यूं ही, खनकती रहे
लाख तूफां आए चाहे, जमाने भर में
जिंदगी आपकी यूं ही, निखरती रहे
Happy Marriage
एक आदमी नदी मे डूब रहा था।
वो जोर जोर से चिल्लाया –
“गणेश जी बचाओ”
गणेश जी आए ओर नदी किनारे नाच ने लगे।
आदमी :”प्रभु आप नाच क्यों रहे हो? मुझे बचाओ…”
गणेश जी मुस्कुराते हुए बोले –
“तू भी तो मेरे विसर्जन मे बहुत नाच रहा था…!
How fast can you guess these words?
1._ _ _ k
2._ _ndom
3.d_ck
.
Answers:
1. book
2. random
3.duck
You didn't get them right you dirty minded slut!
मनुष्य को चाहिए कि दुराचारी, कुदृष्टि वाले, बुरे स्थान में रहने वाले और दुर्जन मनुष्य के साथ मित्रता न करें,
क्योंकि इनके साथ मित्रता करने वाला मनुष्य शीघ्र ही नष्ट हो जाता है....!!!
Yun To Sapne Bahut Hasi Hote Hai, Par Sapno Se Pyaar Nahi Karte, Chahate To Tumhe Hum Aaj Bhi Hai, Bas Izhar Nahi Karte!