जिंदगी इतनी मुश्किल इसलिए है,
क्यूंकि लोग आसानी से मिली चीज की
कीमत नही जानते !
जो लोग दूसरों का भला सोचते हैं
केवल उन्हीं का जीवन सफल है,
अपने लिए तो जानवर भी जीते हैं
परिश्रम वह चाबी है
जो सौभाग्य के द्वार खोलती है
अमर वही इंसान होते हैं
जो दुनियां को कुछ देकर जाते हैं
धैर्य हमेशा आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा,
लगन आपको मंजिल तक अवश्य पहुंचाएगा,
मूल्यवान है ज़िन्दगी का हर लमहा,
इसे व्यतीत न करें बल्कि जी भर के जियें।