पप्पू इंजीनिरिंग की पढाई करके घर लौटा ,,
घर वाले बड़े खुश थे,,
पापा – बेटा इन चार सालों में तुमने सबसे मुश्किल काम
कौन सा सीखा??
पप्पू – बस की छत पे बैठ कर तेज हवाओं में
एक तिल्ली से 3 सिगरेट जलना :):)
बापू बेहोश ?
चुनाव को लेकर चार लाइन लिखी, जो बहुत जरूरी भी है..
तुम मेरी बात पे चेहरा उदास मत करना,
इधर की सुनके, उधर जाके बात मत करना,
चुनाव चार दिन के है, ताल्लुक़ जिन्दगी भर के..
किसी भी दोस्त से रिश्ता खराब मत करना।
जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता,
.
उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए...🔧🔩.
महादेव मिस्त्री
😂😂😂😂😂