भावनाएं ही तो है जो दूर रहकर भी अपनो की नजदीकियों
का एहसास कराती हैं वरना दुरी तो दोनों आँखों के बीच भी हैं।
हर पल में प्यार है हर लम्हे में ख़ुशी है,खो दो तो याद है जी लो तो ज़िन्दगी है।
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है
त्याग दी सब ख्वाहिशें
कुछ अलग करने के लिए
“राम” ने खोया बहुत कुछ
“श्री राम” बनने के लिए
जिंदजी में इन दो लोगो को बहौत प्यार करो।
एक माँ जो तुम्हे इस दुनिया में लाये
और एक बीवी जो सारी दुनिया छोड़ कर तुम्हारे पास आये