ज़िन्दगी मे सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता हैं ,
जो दुसरो को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता हैं.
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं
जब कोई आप को अपना समय देता है,
तो याद रहे कि वह अपने जीवन की सबसे अमूल्य चीज आप को दे रहा है !
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती.
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है