फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार में छलकता जाम हो,
तुम सीने में छुपाये फिरते हैं,
हम याद तुम्हारी मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम,
हैप्पी रोज डे।
खुशबू में डूब जायेंगी यादों की डालियाँहोंठों पे फूल रख के कभी सोचना मुझेHappy Rose Day
ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है ,
ये समां मेरी मोहब्बत से भरा है ,
इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना,
और से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है.
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये |
एक रोस उनके लिएजो मिलते नही रोज़-रोज़,मगर याद आते है हर रोज़ |