“पैसों से कभी बड़प्पन नहीं आता,
बड़प्पन आता है तो बस अच्छे विचार मात्र से”
कितने मूर्ख हैं
हम भगवान के बनाए फलों को भगवान को ही अर्पण करके धन दौलत माँगने लगते हैं
हमसफ़र खूबसूरत नहीं
बल्कि सच्चा होना चाहिए
दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,निगरानी में सारा शहर लग गया।
माँ तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा,
70-80 लाख की Audi Car
होगी, और Front शीशे पे
माँ दुर्गा का नाम होगा ।
जय मातादी…