” घमंड की सबसे खास बात ये है कि,
ये आपको कभी महसूस नहीं होने देगा कि आप गलत हो”
दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,निगरानी में सारा शहर लग गया।
अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए,
जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए|
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते..
लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं.
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं