IPL में CSK के बॉलर से पछो –
दुःख क्या होता है?
विकेट बॉलर लेता है और कमेंट्री करने
वाले बोलते हैं –
धोनी की रणनीति काम आई,
धोनी जानते हैं विकेट कैसे लेना हैं.
सोले कि टीम ने IPL में हिस्सा लिया,
गब्बर के बॉलर ने 200 रन Extra दे दिये…
बताओ क्यों…????
.
क्योंकि विकेट किपर ठाकुर था…😜 😝
टीचर – कल स्कुल क्यों नहीं आया ?
पप्पू – अरे सर, कल तो छुट्टी थी न त्योंहार की ।
टीचर – कल कौन-सा त्योंहार था बे…
पप्पू – IPL
IPL में रजनी कांत को खिलाया गया.उसी बीच एक जबरदस्त Climax आया“जितने के लिये 1 बॉल में 24 रन चाहिये…”...रजनीकांत ने बॉल आते ही उसके 4 पीस कर दिये,सभी पीस को बाउन्ड्री के बाहर भेज दिया…मेच जीत गये…😜 😝 😛
आईपीएल मार्च-अप्रैल महीने में शुरू
इसलिए होता हैं –
ताकि लोग गेंहूँ बेचकर
आईपीएल पर सट्टा लगा सकें.