IPL में CSK के बॉलर से पछो –
दुःख क्या होता है?
विकेट बॉलर लेता है और कमेंट्री करने
वाले बोलते हैं –
धोनी की रणनीति काम आई,
धोनी जानते हैं विकेट कैसे लेना हैं.
IPL में रजनी कांत को खिलाया गया.उसी बीच एक जबरदस्त Climax आया“जितने के लिये 1 बॉल में 24 रन चाहिये…”...रजनीकांत ने बॉल आते ही उसके 4 पीस कर दिये,सभी पीस को बाउन्ड्री के बाहर भेज दिया…मेच जीत गये…😜 😝 😛
टीचर: IPL क्या है?...स्टूडेंट: जहां 7 टीमें आपस में खेलकर यह तय करती हैं कि CSK के साथ फाइनल कौन खेलगा?
भाया हमरा इक ठो सवाल है –
ई ससुरा क्रिकेट मा काहें कहते हैं
“Catch पकड़ो – Catch पकड़ो“
जबकि “Catch” और “पकड़ो”
दोनों का एकै मतलब हैं.
बड़ा कनफूजन है यह गोला पर
दो पागल IPL मैच देख रहे थे.
क्रिकेटर ने छक्का मारा.
पहला पागल बोल वाह क्या गोल किया हैं.
दूसरा पागल बोला – अरे !! गोल इसमें नही, क्रिकेट में होता हैं.