Bhikaari santa se : sahab 10 rupee de do, chai peeni hai
Santa : Chai to sirf 5 ki aati hai
Bhikaari : Girlfriend bhi piyegi
Santa : Bhikaari ne bhi gf bana li
Bhikaari : Nahi sahab, girlfriend ne bhikaari bana diya
संता – यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूँ
बंता -क्यों ?
संता – अरे उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता
बंता – मतलब ?
संता – सुबह- सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं
और बोलते हैं –
“उठ जा, देख कितना टाइम हो गया”
Santa aur Banta 8th mein
aathvi Baar Fail Ho gaye
Santa: Chal Suicide kar le
Banta: Saale, Pagal Ho Gaya Hai ??
Agle janam Fir NURSERY
se shuru karna padega?
संता ने एक हलवाई की दुकान पर आधा किलो जलेबी लेकर खाई और बिना पैसे दिए जाने लगा..
दुकानदार बोला – अरे जलेबी के पैसे तो दिए जा ।
संता – पैसे तो है नहीं ..
इस पर दूकानदार ने अपने नौकर को बुला कर संता की भरपूर पिटाई करवा दी।
पिटने के बाद संता उठा और हाथ पैर झाड़ते हुए बोला- इसी भाव पर एक किलो और तौल दे /