एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से
अपना कान खुजा रहा था..?
दूसरा व्यक्ति उसे गौर से देखता हुए बोला :-
भाई साहब, आप स्टार्ट नहीं हो रहे...
तो मै धक्का लगाऊ.?
😄😄😄😄😄
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा।
Yaadein jaag jati hain,Barishon ke mausam mein.Har ghari satati hainBarishon ke mausam mein.Shaam bhi kisi surat,Chain se nahin kat-tiSubahein bhi satati hainBarishon ke mausam mein.Zehen ke jharokhe meinJab koi sada ubhre.Aankhein bheeg jati hainBarishon ke mausam mein.
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।