है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो
दिल्ली वाले ने उततर प्रदेश के लडके से पुछा यार..ये IPL में तुम्हारी उत्तर प्रदेश के टीम क्यों नहीं खेलेती…उत्तर प्रदेश वाला लडका :अबे सब क्रिकेट खेलेंगे तो सट्टा कौन खेलेगा रे....
बन्ता : क्या कर रहे हो ???सन्ता : बदला ले रहा हूँ..??बन्ता : किससेसन्ता : वक़्त ने मुझे बर्बाद किया है . . .मैं अब वक़्त बर्बाद कर रहा हूँ..
हसीना से मिलें नजरें अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है।
हम तो अकेले ही चले थे मंजिले सफर
लड़कियां मिलती रही शादियां होती गई।
..
कबीर बेदी