भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से,
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से !
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा?
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ!