शिक्षा है अतुल्य गहना, इसे हमेशा पहनाते रहना.
विकसित राष्ट्र की यही कल्पना, शिक्षित पूरे देश को करना.
तुम मानो मेरा कहना, शिक्षा से कभी दूर न रहना.
स्कूल जाने ना छूटे कोई बच्चा, आपका यह सहयोग होगा देश के लिए सच्चा.
रोटी, कपड़ा और मकान, पर शिक्षा से बनेगा देश महान.
बापू जी का था यह कहना, अनपढ़ बनकर कभी ना रहना.
सब पढे़, सब बढ़े.
शिक्षित परिवार, सुखी परिवार.
अज्ञानता का अंधकार मिटेगा, शिक्षा से सुधार होएगा.
बचपन से ही मेरा सपना, पढ़ना लिखना और पढ़ाना.