“सफ़लता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये और आप पर लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये|”
“देवी महालक्ष्मी की क्रिपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सब को … दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये|”
“दिवाली पर्व हैं खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का और इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर मा लक्ष्मी का आगमन हो|”
“रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए, लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये, हर शहर लगे मनो अयोध्या हो, आओं हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं|”
“झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में, धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए|”
“रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आप का, हर रोशनी स्सजे इस साल आपके आँगन में यह दिवाली आपके लिए मंगलमय हो|”
“है रोशनी का यह त्यौहार, लाये हर चेहरें पर मुस्कान, सुख और समृध्दि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार, इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार|”
“आजसे आपके यहाँ धन की बरसात हो माँ LAXMI का वास हो, संकटों का नाश हो, हर दिल पे आपका राज हो, उन्नती का सर पे ताज हो|”
“दीपावली में दीपों का दीदार, बड़ो का प्यार और सबका दुलार|”
“दिप जगमगाते रहें, सबका घर झिलमिलाते रहें, साथ हों सब अपने, सब यूँही मुस्कुरातें रहें|”
“दीपक की रोशनी हर पल आपके जीवन में एक नया प्रकाश दे, बस यही शुभकामनाएं करते हैं हम आपके लिए, इस दिवाली के पावन अवसर पर|”
“आयी आयी दिवाली आयी, साथ में कितनी खुशियाँ लायी, मौज मनाओ, धूम मचाओं, आप सभी को दिवाली की बधाई !!”
“दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार, लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!”
“दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाखों की गूँज से आसमां रोशन हो, ऐसी आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो |”