सुनो क्या कहती हैं आत्मा, कूड़े-कचरे का करो खात्मा.
स्वछता मैं ईश्वर बसा होता हैं.
धरती, पानी, हवा, रखो साफ. वरना आने वाली पीढ़ी नहीं करेंगी माफ़.
धरती माता करे पुकार, आस-पास का करो सुधार.
मेरा शहर साफ हो इसमे हम सब का हाथ हो.
गन्दगी फैकने से वातावरण ही नहीं, आत्मा मैली होती है.