नैतिक मूल्य आन है, यह मनुष्यता की पहचान हैं
नैतिक मूल्यों पर करे विचार, इसमें है जीवन ख़ुशी अपार
खुशहाली वही लाते है, नैतिक मूल्य जो अपनाते है
नैतिक मूल्य है सबकी शान, यही रखेंगे हमारा मान
अगर अपनाये हम नैतिक वचन, स्वास्थ्य रहे बेहतर अच्छा रहे तन
नैतिकता को समझना सीखो, मानवता को बढ़ाना सीखो
जीवन वही अनमोल है, नैतिकता का जहाँ मोल है
यह जीवन उसी से रूठा है, जो नैतिक मूल्य से झूठा है
नैतिकता को शुरू कराओ, समाज को अच्छा बनाओ
वही है बेहतर इंसान, नैतिक मूल्य अपनाओ बनो महान
अब लगाओ नैतिक मूल्यों का नारा, इसमें बहती है एक जीवन धारा
स्वार्थ नीति करती अहित, नैतिक मूल्य से ही होता हित
आओ सही गलत पर विचार करे, मानवता भाईचारे का निर्माण करे
नैतिक मूल्य अपनाये, जीवन को बेहतर बनाये