पानी बिना जग है सूना, पानी बचाओगे जब आप दोगुना.
बिना पानी जीवन बदहाली, पानी से है हरियाली.
पानी का हमेशा करो मान, तभी बनेगा देश महान.
जब पानी को बचाएगा तभी समझदार कहलायेगा.
पानी है जीवन की आस, पानी को बचाने का करो प्रयास.
हर बच्चा, बुड्ढा और जवान, पानी को बचाकर बने महान.
पानी सबका प्यास बुझाता, किसान इससे फसल उगाता.
पानी का सदुपयोग करो, इसका ना दुरूपयोग करो.
आप प्यासे रह जाओगे, अगर पानी नहीं बचाओगे.
भविष्य को सुरक्षित बनाना है तो जल बचाए.
जल है तो हम है और जल है तो कल है.
जल बचाए और अपना कल बचाए.
पानी को बचाकर रखिये, जीने का सलीखा सीखिए.
बूंद – बूंद से भरती है गागर, गागरो से बनता है महासागर.
पानी = जीवन, संरक्षण = भविष्य
जल है असली सोना, इसे नहीं है कभी खोना.
जब जल रहेगा तभी तो हमारा कल रहेगा.
पानी को बचाओगे, अपने जीवन को बचाओगे.
जल बचाने का करो जतन, जीवन का है अमूल्य रत्न.
स्वस्थ रहना है तो योग करो, पानी का सदुपयोग करो.