ध्वनि प्रदुषण पर रोक लगाएँ, एक जागरूक नागरिक कहलाएँ
ख़ुशी मानाने का यह गलत अंदाज़, जब आती है डीजे से आवाज़
जब ट्रैफिक सिग्नल खुलता है, तब क्यों हॉर्न बजता है
अत्यधिक ध्वनि से बढ़े तनाव, कानों को इससे बचाओ
अन्य प्राणी हैं परेशान, शोर क्यों करता इंसान
ख़ुशी मानाने का गलत उपाय, ध्वनि प्रदुषण पर रोक लगाएँ
एक बात का रखें ध्यान, अपने शोर से न हो कोई परेशान
ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाओ, अब सबको इससे बचाओ
हुँचाये कानों को क्षति, ध्वनि की तीव्र गति
ध्वनि के माध्यम से प्रदुषण, आवश्यक है इसका नियंत्रण
उच्च ध्वनि के गंभीर परिणाम, इससे अनभिज्ञ क्यों है इंसान
वरिष्ठ नागरिको का ध्यान रखें, ध्वनि प्रदूषण बंद करें