आओ आओ पर्यावरण बचाए, सभी का जीवन बेहतर बनाये.
बंजर धरती की यही पुकार, पेड़ लगाकर करो श्रृंगार.
पेड़ हमें देते एक नयी उर्जा, जो करती है हमारी रक्षा.
प्रकृति की शरण में जाओ, अनमोल पर्यावरण को बचाओ.
जब रखेंगे पर्यावरण का ध्यान, तभी बनेगा हमारा देश महान.
पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ, पेड़ लगाओ, देश बचाओ.
पर्यावरण की करो सुरक्षा, यही है सबसे बढ़ी तपस्या.
बच्चो को दो यह शिक्षा, पर्यावरण की करो रक्षा
समाज में यह जागरूकता फैलाये, पर्यावरण की रक्षा कराये
पर्यावरण को नहीं पहुँचाओ नुकसान, यह है जीवन का अपमान.
पर्यावरण का करो सम्मान, यह है हम सबकी जान.
जब पेड़ लगाए सब इन्सान, तब होगा मानव का कल्याण.
जब हरियाली छाती है, जीवन में खुशियाँ आती है.