देश हमारा तभी बढेगा, जब हर कोई समय से काम करेगा
समय उसी को सफल बनाये, जो समय को खुद चलाये
वक्त को न करे बर्बाद, यह बनाता है जीवन आबाद
जिसने समय को मान किया, उसने खुद को जान लिया
वही होता है यहाँ सफल, जो करता है मेहनत हर पल
मारी गयी है उसकी मती, जिसने न जानी समय की गति
आदिकाल से ऐलान है, समय बड़ा बलवान है
समय बड़ा बलवान है, इसे मैनेज करना आसान है
समय की यह बहती धारा, इसमें है हमारा जीवन सारा
जो सफल हुए उनसे सीख लो, इस समय को भीख लो
खुदी को कर बुलंद इतना, की समय आपसे वजह पूछे
जिसने समय का दुरूपयोग किया, वह अपने जीवन में असफल हुआ
असफल लोगो की ज़िन्दगी जानो, समय की अब कीमत पहचानो
पैसा फिर भी मिल जाएगा, पर समय वापस कभी न आएगा
समय सभी का समान है, एक गरीब तो एक महान है
समय कीमती धन है
समय है बड़ी संपदा, बर्बाद करने पर बनती विपदा
समय का मान करो, अपने जीवन का सम्मान करो
जो धन से भी बड़ा है, वही यह समय खड़ा है
पैसो के बिना जीवन अधूरा, समय बिना न काम कोई पूरा
जहाँ समय का बेहतर प्रभाव हो, वहां धन का न अभाव हो