जीवन तो है असली कमाई, सुरक्षा में ही है भलाई.
अब लगाओ बस एक नारा, सुरक्षित हो परिवार हमारा.
समझदार आदमी है वही, जो सुरक्षा अपनाये सही.
अपनी सुरक्षा अपने हाथ, तभी सुरक्षा रहेगी साथ.
एक भूल करे नुकसान, छीने खुशियाँ और मुस्कान.
सडक दुर्घटना से है अगर बचना, तो हमेशा हेलमेट पहने रहना.
जल्दीबाजी तो है अपनी बलि, दुर्घटना से है देर भली.
सुरक्षित अपना होगा जीवन, जब करेंगे सुरक्षा के जतन.
सुरक्षा में है अपनी भलाई, यही है सबसे बड़ी कमाई.
ज़िन्दगी को न करो परेशान, ट्रैफिक नियमो का करो सम्मान.
तभी होगा अपना सारा काम, जब होगा सुरक्षा पर हमारा ध्यान.
जीवन तभी है रोशन हमारा, जब है हमें सुरक्षा का सहारा.
इतनी जल्दी न दुनिया छोड़ो, सुरक्षा से अब नाता जोड़ो.
जब खुद बनोगे रक्षित, तभी बनेगा देश सुरक्षित.
हमेशा सतर्क रहे, सुरक्षित रहे.
तभी होंगे सारे सपने पूरे, जब सुरक्षा से होंगे सारे काम अपने.
सुरक्षित ढंग से काम करो, अपने सारे सपने साकार करो.
सुरक्षित कार्य करने का करे प्रयास, तभी जीवन का होगा विकास.
सुरक्षा का वरण करो, दुर्घटना का हरण करो.
सुरक्षा से न करो कोई मस्ती, वरना ज़िन्दगी पड़ेगी सस्ती.
चाहे कही हो किसी के साथ, आपकी सुरक्षा है हमेशा आपके हाथ.
आपकी सुरक्षा है, आपके परिवार की सुरक्षा.
नहीं होगी सुरक्षा जहाँ पर, मौत लगायेगी गले वहां पर.
सुरक्षित होकर काम कीजिये, जीवन का आनंद लीजिये.
सुरक्षा से जो नाता तोड़ेगा, वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा.
खुद की लाइफ को अगर है बढ़ाना, हमेशा सुरक्षा नियमो को अपनाना.
सेफ रहे, सुरक्षित रहे.
खुद को सुरक्षा का ढाल बनाओ, हर मुसीबत को दूर भगाओ.
आप कीजिये अपनी रक्षा, तभी होगी परिवार की सुरक्षा.
तभी बनेगा बेहतर हर दिन, जब बर्तोगे सुरक्षा हर दिन.
हमेशा अपना वाहन धीरे चलाये, अपने जीवन को बचाए.
सुरक्षा तो है पहली प्राथमिकता, इससे ऊपर न काम कोई दूजा.
सुरक्षा से नेता जोड़ो, असुरक्षित कार्य से मुह मोड़ो.
अपनी सुरक्षा से ना हो बगावत, दुर्घटना को मत दो दावत.
कार्य में बरतो सुरक्षा, तो होगी हमारी सुरक्षा.
सज्जन व्यक्ति वही , जो सेफ्टी अपनाये सही.