नवंबर दिसंबर की उन सर्द रातों में लोग सुबह के 1 बजे से ही ATM और बैंकों की लाइन में लगे. तो कितने लोगों की जान चली गई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन बंद हुए नोट्स का क्या हुआ? आखिर जब 15.28 लाख करोड़ रुपये वापस बैंक में जमा हो गए. तो इसके बाद इन नोटों के साथ क्या हुआ? शायद ही इसका जवाब आपको पता हो. लेकिन आप इसका जवाब जानना जरूर चाहते होंगे. इसलिए आज हम आपको इसके बारे में सारी चीजें बताने जा रहे हैं.
कितने नोट्स वापस बैंक में आये?
नोटबंदी लगने के बाद 30 जून 2017 को RBI ने बताया कि कुल 15.28 लाख करोड़ रुपये वापस बैंक में आ गए हैं. अब सवाल ये आता हैं कि इन नोटों के साथ आरबीआई ने क्या किया. जब आरबीआई कह रही हैं कि पुराने 500 और 1000 के नोट वापस आ गए हैं. तो इनके वापस आने के बाद आरबीआई ने इन नोटों के साथ क्या किया?
नोटों का होता हैं विघटन
नोटों का क्या हुआ? इस सवाल का जबाव देते हुए आरबीआई ने बताया कि इन को एक बार बैन करने के बाद हम विघटित करने की प्रक्रिया शुरू करते हैं. जिसका अर्थ हैं कि आरबीआई इन नोटों को नष्ट कर देती हैं. इन नोटों के वैरीफिकेशन के बाद इन्हें ब्रिकेट सिस्टम से इनको ब्रिक्स यानी ईट में बदलने का काम होता हैं. सबसे पहले देखते हैं अगर नोट नष्ट होने लायक हैं तो उसे श्रेडिंग ब्रिकेट सिस्टम से ब्रिक्स में बदल देते हैं. बाद में इन ब्रिक से फाइल कवर और कीबोर्ड भी बनाइये जाते हैं.