नक्सलवादी मिथुन चक्रवर्ती से बॉलीवुड के डिस्को डांसर बनने की कहानी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती को आप सभी अच्छे से जानते होंगे. 

लेकिन क्या आपको पता हैं की मिथुन ने अपने जीवन में इतने बुलंदियों पर कैसे पहुंचे? 

 मिथुन का पूरा नाम मिथुन  गौरांग चक्रवर्ती हैं इनका जन्म 16 जून 1950 को कोलकाता में हुआ था. मिथुन एक बंगाली परिवार में पैदा हुए थे. 

मिथुन दा ने भले ही अपनी लाइफ में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता हैं की वो अपने शुरुआती दिनों में एक नक्सलवादी थे. 

मिथुन दा ने कोलकाता विश्वविद्यालय एंड इंडियन फिल्म टेलीविजन संस्थान से एक्टिंग सीखी थी. 

मिथुन चक्रवर्ती ने अपना पहला एक्टिंग डेब्यू साल 1976 में मृराल सेन द्वारा निर्देशित फिल्म मृगया से किया था, और लोगों को उनका अभिनय इतना पसंद आया की उन नेशनल अवार्ड फरओ थे बेस्ट एक्टर के लिए दिया गया था. 

1980 तक मिथुन दा काफी चर्चित अभिनेता बन गए थे. लोग इन्हे खूब पसंद करते थे. मिथुन ने अपने जमाने की बड़ी एक्ट्रेस के साथ बॉलीवुड में काम किया जैसे – जीनत अमान, पद्द्मानी कोल्हापुरे, रति अग्निहोत्री, रेखा, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित शामिल है. 

सन 1990 में मिथुन दा उटी चले गए औरर वहां पर इन्होंने अपना होटल का बिज़नेस शुरू किया. मिथुन दा ने योगिता बाली से शादी की हैं. 

मिथुन को प्राप्त पुरस्कार और सम्मान :


राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

मिथुन को साल 1977 बेस्ट अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (मृगया के लिये)

मिथुन को साल 1993 बेस्ट अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (ताहादेर कथा के लिये)

मिथुन को साल 1996 बेस्ट सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (स्वामी विवेकानंद के लिये)

मिथुन को साल 1990 बेस्ट सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड (अग्निपथ के लिये)

मिथुन को साल 1995 बेस्ट खलनायक का फिल्मफेयर अवार्ड (जल्लाद के लिये)