शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जो संजय दत्त को नहीं जानता हो. बॉलीवुड के मुन्नाभाई कहे जाने वाले संजय दत्त आज बॉलीवुड के टॉप पेड एक्टर्स में से एक हैं. जो अपने एक्टिंग से सभी दिलों पर कई सालों से राज करते हुए चले आ रहे हैं.
संजय दत्त ने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सालों तक काम किया हैं और आज भी काम करते चले आ रहे हैं. संजय दत्त की पर्सनल लाइफ बहुत ही ज़्यादा उतार चढ़ाव से भरी रही हैं और हर इंसान के लिए वो एक मिसाल के तौर पर देखे जा सकते हैं. इनका जीवन बहुत सारे परेशानियों से भरा रहा.
संजय दत्त का पूरा नाम संजय बलराज दत्त हैं. इनके पिता का नाम सुनील दत्त हैं और इनकी माता का नाम नर्गिस दत्त हैं.
संजय दत्त के मात और पिता दोनों फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने और मशहूर एक्टर्स रहे हैं.
संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को मुंबई में हुआ था. संजय दत्त ने कसौली के पास में लारेंस स्कूल सनावर से पढ़े हुए हैं. इनके लाइफ की सबसे बड़ी ट्रेडजी तब हुई जब इनकी पहली फिल्म रॉकी रिलीज़ होने वाली थी और उससे पहले ही 1981 में इनकी माँ का निधन हो गया. संजू बाबा फिर नशे के लत में पड़ गए.
इसके बाद साल 1993 में मुंबई बम धमाकों में अवैध रूप से Ak 47 और कुछ हथियार रखने के जुर्म में जेल भी जाना पड़ा था.
संजय दत्त ने तीन शादियां की हैं. पहली शादी उन्होंने ऋचा शर्मा से 1987 में की थी लेकिन 1996 में दुर्भाग्य से ऋचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर के कारण मौत हो गयी.
इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी रिया पिल्लई से 1998 में की थी और साल 2005 में दोनों का तलाक हो गया. रिया से इनको एक बेटी हुई थी. जिसका नाम त्रिशाला रखा हैं और वो अमेरिका में अपने नाना नानी के साथ रहती हैं.
फिर उन्होंने तीसरी शादी मान्यता दत्त से सन 2008 में की थी.
इनके जीवन के इन उतार चढ़ावों पर इन्हीं के नाम पर एक फिल्म भी बानी हैं "संजू" जो संजय दत्त की सारी कहानी कहती हैं.
संजय दत्त का बॉलीवुड में डेब्यू
संजय दत्त एज अ चाइल्ड आर्टिस्ट अपने पिता जके द्वारा बनायीं गई मूवी रेशमा और शेरा में किया था जो 1972 में आयी थी. इस फिल्म में वें एक कवाली गायक के रूप में दिखाई दिये थे.
इनकी पहली ऑफिशल फिल्म 1981 में आयी फिल्म रॉकी थी. जिसमे इनकी एक्टिगं काफी अच्छी रही. साल 1982 में आई फिल्म विधाता से एक्टर बन गए.
संजय दत्त ने कई फिल्में बॉलीवुड को दिये हैं जैसे – आवारा हूँ, जीवा, मेरा हक, ईमानदार, जीते हैं शान से, हम भी इंसान, मर्दों वाली बात, इलाका, कानून अपना-अपना और ताकतवर
इसके बाद इनकी मुन्ना भाई फिल्म की सीरीज़ रिलीज़ हुई और इन्हें सुपरस्टार बना दिया.
जेल और विवाद
संजय दत्त पहली बार जेल 1993 में हुए बॉम ब्लास्ट में ग़ैरकानूनी रूप से हथियार रखने के लिए गए थे.
संजय दत्त की आने वाली फिल्में
संजय दत्त KGF Chapter 2 में नज़र आने वाले हैं. साथ ही साथ शमशेर में भी दिखी देंगे.