दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों के बारे में अगर कोई भी आप से पूछता हैं. तो आप बहुत ही आराम से उनका नाम बता सकते हैं. लेकिन अगर कोई आप से पूछे कि दुनिया के सबसे महंगे जानवर कौन से हैं?
तो ये सवाल आपको थोड़ा सा परेशान कर सकते हैं क्योंकि इसका जवाब बहुत कम लोग जानते हैं. आज के समय में हर कोई कई सारे जानवरों को बतौर पेट पाल रहा हैं. ऐसे में उनकी कीमत भी बढ़ती जा रही हैं. लोग इन जानवरों को खरीद कर अपने घर में पालते हैं. जिसमें हाथी, घोड़ा, चूहा, बिल्ली कुत्ता आदि शामिल होते हैं. इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दुनिया के 5 सबसे महंगे जानवरों से मिलवाने जा रहे हैं. जिनके दाम शायद आपके होश उड़ा सकते हैं....
ग्रीन मंकी: इस जानवर का नाम भले ही मंकी हो लेकिन ये वास्तव में एक घोड़ा हैं. जिसे ग्रीन मंकी कहा जाता हैं. ये एक अमेरिकन रेस का घोड़ा हैं. जिसे वानिकी के नाम से जानते हैं. इसकी कीमत 16,000,000 डॉलर यानी 1,19,15,61,600 रुपए हैं.
मिस मिस्सी: यह एक होल्स्टीन नस्ल की गाय हैं. इसकी सबसे खास बात ये हैं कि ये आम गाय से 50 प्रतिशत ज्यादा दूध देते हैं. जिसके कारण इनकी कीमत अधिक हैं. एक होल्स्टीन गाय की कीमत 1,200,000 डॉलर यानी 8,93,67,120 रुपए हैं.
तिब्बती मैस्टिफ: ये एक कुत्ता हैं जो तिब्बत में पाया जाता हैं. ये काफी बड़ा कुत्ता माना जाता हैं. जो दिखने में एक शेर की तरह लगता हैं. तिब्बती समाज में इसे धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता हैं. इसकी कीमत 582,000 डॉलर यानी 7,81,495 रुपए हैं. ये इतने बहादुर होते हैं कि बाघों के समूह के साथ भी लड़ सकते हैं.
सर लेंसलॉट एनकॉर: ये दुनिया का पहला क्लोन कुत्ता हैं. जिसे साल 2008 में मरे एक सर लेंसलॉट एनकॉर डॉग के डीएनए से बनाया गया हैं. जिसकी वजह से इसकी कीमत काफी ज्यादा हैं. ये मार्किट में 155,000 डॉलर मतलब 1,15,43,253 रुपए में बिका हैं.
सफेद शेर के बच्चे: दुनिया के सबसे महंगे जानवरों के लिस्ट में सफेद शेर के बच्चे भी शामिल हैं. इसके पीछे का कारण ये हैं कि बहुत रेयर होते हैं. लाखों में एक शेर सफेद होता हैं. ऐसे में इनकी कीमत का बढ़ना लाजमी हैं. साल 1938 में इनके बारे में पता चला था. एक बच्चे की कीमत तकरीबन $ 140,000 (₹ 1,04,26,164) हैं.