आप जब भी कोई घर या फ्लैट खरीदने जाते हैं. तो बिल्डर्स आप से कई सारी बातें करते हैं. जिससे आप उनकी बातों में आ जाये और कई बार ऐसा होता भी हैं. अधिकांश लोग बिल्डर की बातों में आ जाते हैं.
इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिल्डर्स के इन 6 बातों से कैसे सावधान रहें. ताकि आपका नुकसान होने से बच जाये...
सैंपल फ्लैट्स में ये चीज दिखाते हैं
जब भी आप सैंपल फ्लैट देखने जाते हैं. तो उस समय आपको जो फ्लैट दिखाया जाता हैं. उसमें कमरों और वाशरूम्स में दरवाजे नहीं रखे जाते हैं. ऐसा वो इसलिए करते हैं ताकि आपको ज्यादा जगह दिखाई दे. लेकिन जब आपको घर मिलता हैं तो उसमें ये अंतर साफ दिखाई देता हैं. इसलिए इस बात को जरूर समझे ताकि आपका लॉस ना हो.
जिप्सम की बनी होती हैं दीवारें
सैंपल फ्लैट्स में कई ग्राहक को उसकी दीवारे और उनकी बनावट काफी अच्छी लगती हैं. लेकिन आप इस बात को नहीं जानते हैं कि वो दीवारे ईट की नहीं बल्कि जिप्सम से बनी होती हैं. जिप्सम एक प्रकार का बोर्ड होता हैं. जिससे ऐसे कई सारे ढांचें बनाये जाते हैं.
सीलिंग ऊँची और दीवारे पतली
बिल्डर आपको जो सैंपल दिखाते हैं उसकी दीवारे काफी पतली होती हैं. साथ उन्हें इस प्रकार से डिज़ाइन करते हैं ताकि उसकी छत ऊँची रहें. लेकिन जो असलियत में घर आपको मिलता हैं वो इससे काफी ज्यादा अलग होता हैं.
ग्लास की बनी दीवारे
कई सारे सैंपल घरों में दीवारे ग्लास की बनाई होती हैं. ऐसा इसलिए किया जाता हैं ताकि आपको घर काफी बड़ा और ज्यादा स्पेस वाला दिखाई दे. इसी सब में ग्राहक फंस जाते हैं और बिल्डर्स का काम हो जाता हैं.
इंटीरियर डिज़ाइन
घर के अंदर की डिज़ाइन को बहुत ही ध्यान से और सोच समझ के बनाया जाता हैं. इसके अंदर डिजाइनिंग फर्नीचर लगाया जाता हैं. ताकि घर काफी ज्यादा खूबसूरत और मनमोहक लगे. ऐसा करने से ग्राहकों को घर के अंदर का माहौल जम जाता हैं. जिसे वो तुरंत खरीदने का मन बना लेता हैं.
फ्रंट व्यू
सैंपल घरों के फ्रंट व्यू को, साइड व्यू को हर एक को अच्छे ओपन दिखाया जाता हैं. इससे घर में रौशनी आती हैं. साथ ही आपको अच्छा भी लगता हैं. लेकिन असली में जो घर मिलता वो काफी ज्यादा कंजस्टेड हो सकता हैं.