वास्तुशास्त्र के अनुसार में रसोई के लिए भी कई सारे नियम बताये गए है. जिनका रसोईघर में इस्तेमाल करने से घर के लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहता है और घर में से दरिद्रता, आर्थिक तंगी आदि दूर होते है.
वास्तु के अनुसार किचन में इस्तेमाल होने वाला तवा और कढ़ाई का सीधा संबंध राहु-केतु से होता है. इसलिए इनको इस्तेमाल करने से पहले कुछ खास नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है. इसलिए आज हम आपको इस लेख में इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे है....
1. कई लोग रोटी या सब्जी बनाने के बाद तवा और कढ़ाई को ऐसे ही छोड़ देते है. जोकि वास्तु के अनुसार सही नहीं होता है. इससे घर के मुखिया की तबियत पर सीधा असर पड़ता है. जिससे वो बीमार हो जाते है. रात में तवे और कढ़ाई को सिंक में नहीं डुबोना चाहिए. ऐसा करने से आपके ऊपर राहु का बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए रात्रि में इन्हें अच्छे से साफ करके ही सोएं.
2. तवा और कढ़ाई को कभी भी उल्टा टांग कर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष माना जाता है. साथ ही कई बार लोग इन दोनों को गैस चूल्हों पर ही रखकर भूल जाते है. जिसकी वजह से उन्हें कई सारी परेशानियों को झेलना पड़ता है.
3. अक्सर सब्जी या मसाला कढ़ाई में लग जाता है. जिसे साफ करते समय लोग इसे नुकीली चीजों से इसे खुरचकर साफ करते है. जोकि वास्तु दोष माना जाता है. कभी भी इसे इस तरह से साफ नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से घर के अंदर नकारात्मकता बढ़ जाती है.
4. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन दोनों बर्तनों को अच्छे से साफ करके जहां पर खाना बनाया जाता है. उसके के दोनों साइड रख दिया जाता है. जिससे कई वास्तु ठीक रहता है और किसी के ऊपर कोई परेशानी नहीं आती है.
5. वास्तु के अनुसार खाना हमेशा साफ बर्तनों में खाना चाहिए. इसलिए खाना खाने से पहले भी एक बार घर के बर्तनों को पानी में धुल लेना चाहिए.