वास्तु के हिसाब से एक खुशहाल परिवार वहीं है. जो ऐसे घर में निवास करता है जहां पर किसी भी प्रकार का वास्तुदोष नहीं होता है. वास्तुदोष से मुक्त घरों में ही संपन्नता और समृद्धि का वास होता है.
यहां के प्रत्येक सदस्य बिना किसी शारीरिक और मानसिक कष्ट के सुख से रहते है. लेकिन वास्तु के अनुसार जिन घरों के सामने ये 8 चीजें बनी होती है. उस घर में हमेशा विपत्ति और मुसीबतें आती रहती है. वहां के सदस्यों को कोई ना कोई कष्ट जरूर होता है.
आज हम आपको वास्तुशास्त्र में बताये गए ऐसी 8 चीजों के बारे में बताने जा रहे है. जो घर में दुर्भाग्य को लाने का कारण होते है...
1. घर के मुख्य द्वार से ही खुशियां, समृद्धि और सौभाग्य का आगमन होता है. ऐसे में अगर घर के सामने जल भराव रहता है या ठीक सामने कोई गड्ढा होता है. तो ऐसे घर में सौभाग्य नहीं आता है. माँ लक्ष्मी ऐसे घरों में जाती है जहां साफ-सफाई हो. जल भराव होने से वास्तु के अनुसार धन हानि होती है.
2. वास्तु के अनुसार घर के सामने कांटे दार वृक्ष यया पेड़ नहीं लगाने चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में आपसी मतभेद बढ़ने लगता है और शत्रुओं की संख्या भी बढ़ती है. इसलिए घर के मुख्य द्वार पर कोमल फूल आदि के पौधे लगाने चाहिए.
3. घर के ठीक सामने कूड़ेदान या कूड़े का ढ़ेर नहीं होना चाहिए. इसे वास्तु में अशुभ माना जाता है. साथ ही ये काफी ज्यादा कष्ट उत्पन्न हो जाते है.
4. घर के ठीक सामने बिजली का खंबा नहीं होना चाहिए. इससे घर की प्रगति रुक जाती है. जिसकी वजह से लोगों की तरक्की नहीं हो पाती है.
5. घर के सामने अगर कोई बड़ा सा घना पेड़ है. तो इससे घर में वास्तु दोष आ जाता है. जिसकी वजह से दुर्भाग्य आने लगता है और लोग चैन से रह नहीं पाते है.
6. घर के सामने से किसी भी प्रकार की कोई बेल नहीं होनी चाहिए. ऐसा होने से घर के शत्रुओं की संख्या बढ़ने लगती है.
7. वास्तु के हिसाब से घर की दहलीज से ऊँची सड़क नहीं होनी चाहिए. अगर सड़क मुख्य द्वार से ऊँचा है तो आपके लिए कष्टकारी होता है.
8. घर के सामने ऐसे पौधे नहीं लगाने चाहिए जिनसे दूध या तरल पदार्थों निकलता है.