वास्तु में वैसे से सोने के लिए कई सारे नियम बताये गए है. जिनमें सोने के लिए उचित दिशा से लेकर सोते हुए रखी जाने वाली सावधानियां आदि के बारे में जिक्र मिलता है. ऐसी ही कुछ खास बातें आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे है.
अक्सर आप सोते समय अपने सिरहाने कई सारी रख देते है या आपके सिरहाने पड़ी रहती है. जिनका वास्तु और वैज्ञानिक दोनों दृष्टिकोणों से आपके स्वास्थ्य और मनोस्थिति पर बहुत ज्यादा नेगेटिव प्रभाव पड़ता है. एक स्वस्थ इंसान को कम से कम 6-8 घंटे की नींद की जरूरत होती है लेकिन कई बार रातों में अचानक उसकी नींद खुल जाती है. जिससे उसकी नींद में बाधा आ जाती है. जिसका बुरा प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ने लगता है. तो आइये जानते है कि सोने से पहले अपने सिरहाने के पास से किन चीजों को हटा देना चाहिए.....
फोन, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
आजकल लोगों 24 घंटे फोन में घुसे रहते है. सोते-जगाते, खाते-पीते हर वक्त फोन ही चलाते रहते है. ऐसे में जब ये लोग रात में सोते है तो फोन को अपने सिरहाने ही रखकर सो जाते है. लेकिन फोन, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को सिरहाने रखकर सोना काफी ज्यादा नुकसानदेह होता है क्योंकि इनसे खतरनाक रेडिएशन किरणें निकलती है. जो आपके स्वास्थ्य और मस्तिष्क पर बहुत ही ज्यादा नेगेटिव प्रभाव डालती है. साथ ही इनकी आवाज से भी नींद भंग हो जाती है.
पर्स को ना रखें सिरहाने
ज्योतिशास्त्र और वास्तु के हिसाब से कभी भी अपने सिरहाने पर्स या रूपये-पैसे रखकर नहीं सोना चाहिए क्योंकि इससे धन का खर्च बढ़ जाता है. साथ ही धन हानि की संभावन बनी रहती है. वास्तु के हिसाब से पर्स और पैसों को हमेशा तिजोरी या अलमारी में रखना चाहिए. साथ ही सोने से पहले एक बार चेक कर लेना चाहिए की धन ठीक जगह है या नहीं..
किताब या अख़बार आदि ना रखें
कई सारे लोग रात में सोते समय किताब या अख़बार पढ़ना पसंद करते है. लेकिन सोते समय उसे अपने बेड के सिरहाने ही रख देते है. जोकि वास्तु के हिसाब से सही नहीं माना जाता है क्योंकि ऐसा करने से माँ सरस्वती का अनादर होता है. साथ ही इसका एक गहरा और बुरा प्रभाव आपके जीवन में भी पड़ने लगता है. इसलिए इन्हें हमेशा मेज पर या किताबों के रैक पर ही रखना चाहिए.