आज के इस सयम में इंसान सबसे ज़्यादा धोखे का शिकार हो रहा हैं. हर तीसरा शख़्श हर दूसरे इंसान को धोखा देने के ही इंतज़ार में रहता हैं. वो बस सही मौके के तलाश में रहता है कि कब आपके साथ चीट कर दे.
ऐसे में हमें इन जैसे लोगों से बहुत ही सावधान रहने की जरूरत हैं, और इनके बारें में ये पांच बातें जानना आपके के लिए बहुत जरुरी हैं.
1. झूठे लोगों में दोहरापन होता हैं, ये लोगों आपके सामने कुछ और बनते है और आपके पीठ पीछे आपके ख़िलाफ साज़िश करते है.
2. झूठे लोग बहुत मतलबी क़िसम के लोग होतें हैं, ये अपने किसी ख़ास स्वार्थ को पूरा करने के लिए ही आपके क़रीब आते हैं और आपसे संबंध बनाते हैं. वहीँ सच्चे लोग निस्वार्थ भाव से आप की हेल्प करते हैं और आप से सच्ची दोस्ती करते हैं.
3. झूठे लोग अपने ज़ुबान के कच्चे होते है, वो अपनी ही बात से कभी भी और कहीं भी मुकर जाते हैं. ऐसे लोगों की बातों का भरोसा नहीं करना चाहिए और इनसे हमेशा दूरी बना के रहना चाहिए.
4. सच्चे और अच्छे लोग साहसी और बहादुर होते है, वो आपकी की हर सम्भव मदद करने की कोशिश करते रहतें हैं.
5. झूठे लोग हमेशा आपको मुर्ख बनाने का काम करते है और आप उनकी झूठी, चिकनी चुपड़ी बातों का शिकार हो जाते हैं. फिर वो आपको इमोशनल फूल बनाकर अपना काम निकलवाते हैं.
इसलिए लाइफ में इन जैसे लोगों से बहुत बच के रहना चाहिए, तभी आप एक खुशहाल और समृद्ध जीवन जी सकेंगे नहीं तो आपको हमेशा कष्ट ही मिलेंगे.