MDH का नाम आज न सिर्फ भारत बल्कि विश्व भर में फेमस है. जो एक बहुत बड़ा बॉन्ड है, जिसके सफलता की कहानी बहुत ही दिलचस्प है.
आपको बता दूँ की MDH मसाला बनाने की जानी मानी कंपनी में से एक हैं.
इसकी सफलता के ये हैं 10 रहस्य
1. इसका पूरा नाम MAHASHIAN DI HATTI हैं.
2. इसके मालिक का नाम महाशय धर्मपाल गुलाटी हैं.
3. यह कंपनी 100 साल पुरानी है, इसकी शुरुआत 1919 में सियालकोट (जो अब पाकिस्तान में हैं.) में हुई थी.
4. इसके मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी ज्यादा पढ़े लिखें नहीं हैं, वो महज़ पांचवी पास हैं.
5. विभाजन के बाद इन्हीं कई दिनों तक अमृतसर के रिफ्यूजी कैंप में रहना पड़ा था.
6. 23 साल की उम्र में ये अपने जीजा जी के साथ दिल्ली काम की तलाश में आ गए, और यहाँ तांगा चलाया.
7. फिर तांगा बेच कर दिल्ली के करोल बाग़ इलाके में अजमल ख़ान रोड पर अपने ख़ानदानी काम को फिर से शुरू किया.
8. फिर धीरे धीरे उनकी कंपनी ने इस मुक़ाम को हासिल किया और आज इसका बहुत बड़ा नाम है.
9. महाशय धर्मपाल ने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में 1975 और 1984 में दो बड़े हॉस्पिटल बनवायें.
10. इन्होंने कई सारे स्कूल और कॉलेज भी खुलवाएं.