वास्तु टिप्स: इन चीजों को घर से दूर करने से बनी रहती है माँ लक्ष्मी की कृपा, जानिए इनके बारे में

Remove these 5 things from Your Home, It is inauspicious

धन-वैभव और समृद्धि की देवी माँ लक्ष्मी की कृपा हर कोई चाहता है. जिस घर पर माँ लक्ष्मी की कृपा हो जाती है. वहां पर धन-धन्य और सम्पत्ति को कोई कमी नहीं रहती है. 

ऐसे में वास्तु के अनुसार अगर आपके घर के आस-पास ये चीजें होती है. तो माँ लक्ष्मी की कृपा आपके घर में नहीं हो पाती है. जिससे घर वालों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ जाता है. तो आइये जानते है कि कौन सी चीजें घर में माँ लक्ष्मी की कृपा को बाधित करते है... 

  1. घर के अंदर से पुराने पड़े हुए जूते-चप्पल आदि को भी बाहर फेंक दें क्योंकि इनकी वजह से दिवाली वाले दिन माँ लक्ष्मी का मार्ग बाधित होता है. जिससे वास्तुदोष उत्पन्न हो जाता है. 
  2. जिन घर की दीवारों पर सीलन लगे होते है. वहां पर देवी लक्ष्मी की कृपा नहीं हो पाती है. ऐसे घरों में रहने वाले लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. सीलन भरी दीवारों से गंदगी फैलती है. जिससे घर में नकारात्मकता बढ़ जाती है. 
  3. जिन घरों में फर्नीचर टूटे होते है या ख़राब हो गए होते है तो उन्हें तुरंत घर से हटा देना चाहिए. वास्तु के अनुसार टूटे हुए फर्नीचर घर में दुर्भाग्य लेकर आते है. 
  4. कई बार लोग रात में भोजन के बाद बर्तन को सिंक में रख देते है. ताकि उन्हें सुबह साफ कर सकें. लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा करना सही नहीं होता है क्योंकि अगर सुबह आप रसोई में रखें गंदे बर्तन देखते है. तो इससे घर में बुरी किस्मत का आगमन बढ़ जाता है. ऐसे घरों में माँ लक्ष्मी का आगमन कम हो जाता है और घर में दरिद्रता बढ़ जाती है. इसलिए रात में सभी गंदे बर्तनों को साफ करके ही रखें. 
  5. घर का मुख्य द्वार ही वास्तु के मुताबिक सबसे ज्यादा जरुरी होता है क्योंकि वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का मुख्य द्वार जैसा होगा वैसी ही ऊर्जाएं घर के अंदर प्रवेश करने लगती है. इसलिए घर के मुख्य द्वार को सबसे ज्यादा आकर्षक और मनमोहक बनाना चाहिए. साथ ही इसे सजाने के लिए कई सारे शुभ प्रतीकों का इस्तेमाल करना चाहिए.