हर कोई चाहता है कि उसका रिलेशनशिप पहले से और मजबूत बने. उसके लोगों से एक बेहतर रिश्ते हो. इसलिए जरुरी है एक अच्छी और मजबूत बुनियाद, जिसके सहारे रिश्ता बनता हैं.
इंसान के रिश्ते एक समय के बाद टूटते चले जाते हैं और उसमें अपने आप दूरियां आने लगती है. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए जरुरी है कि आप इन जरुरी बातों का ध्यान रखें और अपने रिश्ते को और भी बेहतर मुकाम पर ले जाने की कोशिश करे.
1. रिश्ते में विश्वास होना बेहद जरुरी है. जबतक विश्वास नहीं होगा तब तक कोई भी रिश्ता नहीं टिक सकता.
2. आपसी सहमति के आधार पर हर फैसला लेना चाहिए, और हर मुश्किल वक़्त में एक दूसरे का साथ देना चाहिए.
3. रिश्ते में परस्पर सम्मान की भावना होनी चाहिए, एक दूसरे की हमेशा इज़्ज़त करनी चाहिए.
4. रिश्तों में पूर्वाग्रहों को जगह नहीं देना चाहिए. किसी के प्रति पहले से कोई धारणा नहीं बनानी चाहिए.
5. दूसरों के बहकावे में आकर रिश्तों को ख़राब नहीं करना चाहिए.
6. जब आप एक रिश्ते में होते है तब उस समय आप एक दूसरे को साथ में लेकर चलते हैं.