Suguna Foods कंपनी आज भारत में फ़ूड की सबसे बड़ी कम्पनियों में गिना जाता है.
इसकी सफलता के पीछे के है ये मोटिवेशनल किस्से.
1. इस कंपनी के मालिक महज़ 10वीं पास है. इन्होंने 11वीं की पढ़ाई छोड़ कर बिज़नेस किया.
2. इस कंपनी में भारत के बहुत किसान काम करते हैं.
3 . इसके मालिक का नाम बी सौंदरराजन और इन्होने 1984 में अपने भाई के साथ मिलकर ये बिज़नेस शुरू किया था.
4. आज से 30 साल पहले उन्होंने महज़ 5000 रुपए से इस poultry business का शुरुआत की थी.
6. उन्होंने पढ़ाई छोड़कर खेती की, फर्नीचर कंपनी में काम किया, और कुछ सालों बाद अपने गाँव में अपने छोटे भाई के साथ इस बिज़नेस की शुरुआत की.
7. इनके इस बिज़नेस को राज्य सरकारों ने बहुत सपोर्ट किया और दक्षिण भारत के साथ साथ पूरे में ब्रायल मुर्गी के उत्पादन में ये no. 1 कंपनी बन गई.
8.विश्व भर में इसका स्थान टॉप 10 कम्पनियों में हैं.
9 . इस कंपनी में 18 राज्यों के तक़रीबन 9000 गाँव के 23000 किसान काम करते हैं.
10 . इस कंपनी का प्लाट रेश्यो 10 करोड़ स्क़ुरै फ़ीट की जगह में फैला हुआ है.
यह कामयाबी वाकई क़ाबिले तारीफ हैं और लाखों करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा भी है. आप इससे सीख लेकर अपने सपने को हासिल कर सकते हैं.