आज हर कोई चाहता है कि बहुत सारे लोग उसकी बातें सुनने, उसके बोलने की कला की तारीफ करें.
आज के समय में आपको हर दिन कहीं न कहीं एक ऐसा मौका दिया जाता है जहाँ पर आप को बोलने के लिए कहा जाता है. फिर चाहे वो आपके ऑफिस में प्रेसेंटेशन देना हो, स्कूल या कॉलेज असेंबली की होस्टिंग करनी हो या ऐसे बहुत से मौके आते है. लेकिन बहुत सारे लोग इन मौकों का सही से फ़ायदा नहीं उठा पाते और अपना मौका गवा देते है.
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें स्पीच देना नहीं आता है. इसमें कोई शर्म की बात नहीं है अगर आपको स्पीच देना नहीं आता लेकिन शर्म की बात तब है जब आप उसे सीखने की कोशिश भी नहीं करते.
स्पीच देना एक कला हैं, जो शब्दों और आपके शैली पर निर्भर करता है. आप एक बेहतर स्पीकर बन सकते है पर उसके लिए आपको इन 10 बातों को ध्यान में रखना होगा. जो आपके स्पीच के साथ साथ आपके पर्सनालिटी को भी बिल्ड करते हैं.
1. एक अच्छा वक्ता वही होता है जो एक अच्छा श्रोता होता है. अगर आप एक बेहतर स्पीकर बनना चाहते है तोह उसके लिए जरुरी है की आप एक अच्छे लिस्टनेर बने. जब तक आप कुछ सुनेगे नहीं तब तक आप को बोलने का तरीका नहीं पता चलेगा.
2. एक अच्छा स्पीकर आप तभी बनते है जब आप घबराना छोड़कर बिना किसी दर के स्टेज पर चढ़ना सीख जाते हैं. आप के अंदर स्टेज पर जाकर बिना किसी डर के स्पीच देने की की हिम्मत होनी बहुत जरुरी है.
3. एक प्रभावशाली वक्ता के लिए जरुरी है कि वो सरल और छोटे वाक्यों का प्रयोग करें.
4. आप को शब्दों के बारे में अच्छा ज्ञान हो. शब्दों का उच्चारण सही से करना जानते हो.
5. आपके आवाज़ में दम और लहज़े में एक खिंचाव होना चाहिए जो श्रोता को आप से जोड़ सके.
6. आपके स्पीच में भावनात्मक तरीका होना चाहिए जिससे लोग आपकी तरफ आकर्षित हो सके.
7. लोगों की आँखों से आँखें मिलाकर बोलना चाहिए और आप के पास आत्मविश्वास होना चाहिए.
8. कागज़ या स्क्रिप्ट देख कर न बोले. और न ही रट कर बोले.
9. स्पीच देते समय मौहाल परिस्थितिओं के मुताबिक ही रखें, कभी हास्य, कभी गंभीर.
10. विषय की पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी है कि की किस विषय पर आपको बोलना है.