एक अच्छा इंसान बनने के लिए जरुरी हैं ये 10 बातें

10 Points about a good person in Hindi

लाइफ में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती हैं एक बेहतर और नेक दिल इंसान बनना. 

एक अच्छा इंसान बनने के लिए जरुरी हैं ये 10 बातें

हर कोई आज पैसों के पीछे इतने रफ़्तार से भाग रहा की उनके जीवन से नैतिकता और इंसानियत दिन प्रतिदिन खत्म होती जा रही हैं. ऐसे में जरुरी हैं की आप अपने जीवन में तरक्की की सीढियाँ चढ़े लेकिन अपने अंदर की नैतिकता और इंसानियत को ज़िंदा रखते हुए. 


एक बेहतर इंसान बनने के लिए आपको इन 10 बातों का अपने जीवन में हमेशा ध्यान रखना चाहिए. 


1. सबका सम्मान करें, बड़ों का आदर करें और अपने से छोटों का प्रेम की भावना से ख्याल रखें. 


2. किसी के भी साथ भेदभाव न करें, सबसे के साथ समानता का व्यवहार करें. 


3. ईमानदार रहें, हमेशा सत्य के रास्ते पर ही चले, किसी को धोखा न दें.


4. हमेशा परोपकार का कार्य करें, दूसरों की हर संभव मद्द करने की कोशिश करते रहना चाहिए. 


5. किसी भी प्रकार का कोई घमंड नहीं करना चाहिए, क्योंकि घमंड करने वाले लोगों का हमेशा पतन ही होता हैं. जैसे- रावण और दुर्योधन का हुआ था. 


6. अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी पालन करें. फिर चाहिए वो काम की जिमेदारी हो या घर परिवार और रिश्तों की. 


7. हमेशा एक विनम्र और खुशमिज़ाज़ दिखना इंसान बहुत जरुरी हैं. एक खुश और शांत स्वभाव का इंसान ही एक बेहतर समाज का निर्माण करता हैं. 


8. माफ़ कर देने की क्षमता होना बहुत जरुरी हैं, एक बेहतर और नेक इंसान हमेशा दूसरों की गलतियों को माफ़ कर देने की क्षमता रखता हैं. 


9. ईश्वर पर विश्वास रखना बहुत जरुरी हैं, हर एक पल उस का ध्यान करना चाहिए. एक बेहतर और उज्जवल भविष्य के लिए उसके आशीर्वाद की जरूरत होती हैं. 


10. हमेशा पॉजिटिव सोच का रहना चाहिए, और निरंतर कुछ नया सीखने का प्रयास करना चाहिए. अच्छी अच्छी किताबें पढ़नी चाहिए.